रायपुर 10 नवम्बर 2020 – बताया जा रहा है कि अपकमींग स्टार लक्षित झांझी ने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपना कैरियर स्टार्ट कर दिया है और इस वेब सीरीज में लीड हीरो के रूप में नजर आएंगे. जिसका नाम है “लव के चक्कलस” निर्देशक श्री कौशल उपाध्याय जी हैं और लेखक श्री अंशुल अवस्थी जी हैं। आप को बता दे की लक्षित ने सिनेमा की विधिवत शिक्षा साऊथ सुपर स्टार नागार्जुन साहब के इंटरनेशनल स्कूल हैदराबाद से ली है। ‘लव के चक्कलस’ इनकी पहली छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज है खबर आ रही है कि इसमें लक्षित के अपोजिट जागृति सिन्हा है जो काफी हॉट लग रही हैं, बेहतरीन कलाकारो की टोली में अंशुल अवस्थी, अनुदया, लिजेंड रजनीश झाँजी, अनिल शर्मा, कौशल कुमार उपाध्याय, अमित शर्मा, निखिल है साथ ही डी ओ पी रजत सिंह राजपूत है, मेकअप रूपा देब का वा लाईट खेत्रो दादा संभाल रहे हैं। ये वेब सीरीज दर्शको को काफी पसंद आएगी और बताया जा रहा है कि पहली बार पिता पुत्र दोनों साथ में इस वेब सीरीज में काम कर रहे है. खबरों के मुताबिक इस वेब सीरीज को की•लूथर से प्रेरित बताया जा रहा है. ऑडियंस के लिए ये बहुत अच्छा वेब सीरीज साबित होगा.