पहली छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज में नजर आएंगे लक्षित झांझी, राजस्थानी सिनेमा के बाद जल्द ही छत्तीसगढ़ी सिनेमा में भी कर रहे डेब्यू।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

रायपुर 10 नवम्बर 2020 – बताया जा रहा है कि अपकमींग स्टार लक्षित झांझी ने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अपना कैरियर स्टार्ट कर दिया है और इस वेब सीरीज में लीड हीरो के रूप में नजर आएंगे. जिसका नाम है “लव के चक्कलस” निर्देशक श्री कौशल उपाध्याय जी हैं और लेखक श्री अंशुल अवस्थी जी हैं। आप को बता दे की लक्षित ने सिनेमा की विधिवत शिक्षा साऊथ सुपर स्टार नागार्जुन साहब के इंटरनेशनल स्कूल हैदराबाद से ली है। ‘लव के चक्कलस’ इनकी पहली छत्तीसगढ़ी वेब सीरीज है खबर आ रही है कि इसमें लक्षित के अपोजिट जागृति सिन्हा है जो काफी हॉट लग रही हैं, बेहतरीन कलाकारो की टोली में अंशुल अवस्थी, अनुदया, लिजेंड रजनीश झाँजी, अनिल शर्मा, कौशल कुमार उपाध्याय, अमित शर्मा, निखिल है साथ ही डी ओ पी रजत सिंह राजपूत है, मेकअप रूपा देब का वा लाईट खेत्रो दादा संभाल रहे हैं। ये वेब सीरीज दर्शको को काफी पसंद आएगी और बताया जा रहा है कि पहली बार पिता पुत्र दोनों साथ में इस वेब सीरीज में काम कर रहे है. खबरों के मुताबिक इस वेब सीरीज को की•लूथर से प्रेरित बताया जा रहा है. ऑडियंस के लिए ये बहुत अच्छा वेब सीरीज साबित होगा.

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close