बिलासपुर-रायपुर NH मार्ग में स्थित टोल प्लाजा के पास देर रात किन्नरों के समुहो द्वारा मुसाफ़िरो की गाड़ी रूकवा कर मांगे जा रहे है पैसे ,मुसाफिरों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 20 अक्टूबर 2020। बिलासपुर -रायपुर NH मार्ग में स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा के पास जैसे ही आपकी कार रुकती है। 5-7 किन्नर आकर देर रात आपकी कार की शीशे को टक टक कर खुलवाने का प्रयास करे तो आप इसे क्या करेंगे ?

       बिलासपुर- रायपुर NH मार्ग में स्थित हिर्री थाना के करीब की भोजपुरी टोल प्लाजा का नज़ारा देर रात आपको कुछ इसी तरह देखने को मिलेगा। यँहा रात 11-12 बजें किन्नरों लोगो की 7-8 लोगो की एक समूह देर रात टोल प्लाजा में रुकने वाली गाड़ियों के शीशे को अपनी हाथों की उंगलियों से टीक टीक कर खुलवा कर पैसो की मांग करते है । देर रात इस तरह शहर के बाहर आउटर में गाड़ियों की शीशे खुलवाकर किन्नरों के द्वारा पैसों की मांग करने से परिवार के साथ सफर कर रहे मुसाफिर एक पल के लिए भयभीत भी हो जा रहे है। जहा आये दिन कोई न कोई वारदात सुनने को मिल रही है । ऐसे में परिवार के साथ सफर कर रहे लोगो को शहर के बाहर आउटर में इस तरह से किन्नरों के समूह द्वारा कार के शीशे के पास आकर शीशे खुलवाना व पैसा की मांग करने से मुसाफिरों को भयभीत होना स्वभाविक है। प्रशासन को चाहिये कि तात्काळ इसका संज्ञान लेकर इन पर कार्यवाही करे। अन्यथा भविष्य में कोई बड़ा अपराध घटित हो सकता है। अगर इस कोरोना काल मे इनके रोजी रोटी का प्रश्न है तो यह काम सुबह दिन के उजाले में भी किया जा सकता है । नेशनल हाईवे में इस तरह देर रात गाड़ी रुकवाकर लोगो से पैसों की मांगना सुरक्षा की दृष्टिकोण से कंही जायज नही लगता।

      यह तब और आश्चर्यजनक लगता है कि इसकी जानकारी संबंधित थाने को भी है। लेकिन अभी तक इनके ऊपर कोई कार्यवाही नही की गई है । जिसके कारण इनका यह काम लगातार जारी है । आम नागरिकों व मुसाफिरो की सुरक्षा के लिए इसे कंही भी उचित नही माना जा सकता। साथ ही इससे भविष्य में कोई बड़ा अपराध भी घटित हो सकता है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close