मरवाही 20 अक्टूबर 2020। ब्लॉक कांग्रेस पेंड्रा के ग्राम अड़भार में कल चुनावी सभा लेने के उपरांत पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम व मरवाही जिले के प्रभारी अटल श्रीवास्तव व तानखर विधायक मोहित केरकेट्टा आपस मे मरवाही विधायक की चुनावी रणनीति पर चर्चा की।
इस बीच पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस एक इतिहास रचेगी और मरवाही सीट की जीत के साथ प्रदेश में काँग्रेस की 70 सीट हो जाएगी। कांग्रेस ने सरकार बनाते हुए सर्व प्रथम मरवाही की जनता की बरसो पुरानी जिले बनाने की मांग को पूरा किया है एवं मरवाही के विकास के लिए अनेक योजनाओं की घोषणाएं की है जो मरवाही जिले की विकास को नई पंख देगा।
वही मरवाही के जिला प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश सरकार की जो 2 वर्षो की उपलब्धियो से मरवाही की जनता प्रभावित है। यही कारण है कि भाजपा एवँ जोगी कांग्रेस के जनाधार वाले स्थानीय नेतागण लगातार काँग्रेस में शामिल हो रहे है। नए जिले की स्थापना से ही यँहा कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही थी। केवल औपचरिक ऐलान होना बाकी है। यँहा की जनता का प्यार व आशीर्वाद भूपेश बघेल की सरकार को मिलेगी और कांग्रेस यँहा से ऐतिहासिक वोटो से जीत दर्ज करायेगी।