रायपुर 16 अक्टूबर 2020 -प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया द्वारा आर.के.सुमन को कर्मचारीयों की समस्याओं के प्रति उनकी लगन ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ में कांकेर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है बता दे कि श्री आर.के.सुमन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर उत्तर बस्तर कांकेर जिला कांकेर में कार्यरत हैं।श्री सुमन बहुत ही सहज, सरल ,मिलनसार , कर्मचारियों के लिए समर्पित एवं शुभचिंतक के रूप में जाने जाते हैं ।आर.के.सुमन को प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा उत्तर बस्तर कांकेर का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उत्तर बस्तर कांकेर के उप संचालक कृषि नरेन्द्र कुमार नागेश और साथी कर्मचारी रविशंकर नेताम,विष्णु गुप्ता, रघुवीर मंडावी, विश्वेश्वर मेश्राम, सूरज पंसारी, दिनेश कुंजाम,इशु कावडे, मुलेस यूइके द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अवगत कराया गया है कि कृषि विभाग के कर्मचारी को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने का पहला अवसर है एवं विभाग के लिए हर्ष की बात है।बधाई देने वालों में प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ,उपाध्यक्ष के.पी.श्रीवास, एच.बी.अंशारी ,गजाधर साहू,सचिव किशोर पटेल, श्रीमति मंजू ठाकुर, बस्तर से संभागीय अध्यक्ष ए.आर. जाटव तथा सभी पदाधिकारी ने श्री सुमन को बधाई प्रेषित की गई है।