बिलासपुर 04 अक्टूबर 2020। कोरोना पोसेटिव आने के बाद कोविड मरीजो को 10 दिनों तक डॉक्टरों की देखभाल व परामर्श में रखा जाता है तथा 7 दिनों तक स्वतः होम आइसोलेट में रहने की सलाह दी जाती है।
किन्तु साई मंदिर, सीपत रोड, सरकंडा निवासी विजय यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई उक्त परामर्श को नही माना गया । और होमाइसोलेट कि अवधि में उनके घर पर लगातार बाहरी व्यक्तियों का आना जाना लगा रहा। जिससे कोविड़ संक्रमण फैलने का खतरा बड़ गया था। पड़ोसियों ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की।लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोविड मरीज विजय यादव को समझाइस दी गईं तो वे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गली गलौच करने लगे व उक्त नियमों का पालन करने से इंकार करने लगे।
कोविड मरीज के उक्त व्यवहार से कोरोना वोरियर्स को मानसिक आघात पहुचाया है। तथा उक्त व्यवहार व कोविड नियमो का पालन न करने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने महामारी एक्ट के तहत विधिवत प्रावधानों के अनुरूप उक्त व्यक्ति के खिलाफ आज सरकंडा थाना में प्राथमिक शिकायत दर्ज कराई गई है।