सरकंडा पुलिस की ततपरता व संवेदनशीलता से, बिछड़ी युवती सकुशल अपने परिवार वालो के साथ घर पहुँची
बिलासपुर 28 सितंबर 2020। बिलासपुर पुलिस की संवेदनशीलता से एक परिवार से बिछड़े बेटी सकुशल अपने घर पहुची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर में रहने वाले प्रकाश साहू द्वारा थाने में अपनी 18 वर्षीय बेटी की गुम शुदगी की शिकायत रविवार को दर्ज कराई गई थी। जहाँ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था की उनकी बेटी शनिवार से अचानक कही चले गई है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नही चल पा रहा है। जिससे निराश और घबराए परिजनों ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की।
उक्त मामले में सरकंडा पुलिस की थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर ने अपनी संवदेन शीलता दिखाते हुए तत्काल युवती की खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच उन्हें सूचना मिली कि राज किशोर नगर के पास एक युवती देखी गई है। जिस पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ बी एस एन एल टावर के पास युवती मिली। इस दौरान उसने पूछताछ में बताया कि वह घरेलू विवाद को लेकर घर से निकल गई थी तथा घर जाने के लिए बोलने पर वह घर वालों के साथ जाने को तैयार नहीं हो रही थी। जिस पर सरकंडा थाने ला कर युवती को समझाइश दी गई। जिसके पश्चात वह अपने माता पिता के साथ घर जाने को तैयार हुई। उक्त घटना क्रम में सरकंडा पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाई साथ ही संवेदनशीलता का परिचय दिया।
Live Cricket
Live Share Market