बिलासपुर22 सितंबर 2020। एनसीआरबी नई दिल्ली की साइबर टीम ने सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों की अश्लील फोटो वीडियो सामग्री अपलोड करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने सरकंडा थाना को पत्र लिखा था । जिस पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी के मोबाइल के आईपी एड्रेस के आधार पर खोजबिन कर गिरफ्तार किया है।
आरोपी अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो/फोटो को सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड करना था।उक्त आरोपी (1) ए एन तिवारी पिता वशिष्ठ तिवारी उम्र 58 साल निवासी बंधवापारा (2) कृष्णा सूर्यवंशी पिता जवाहर सूर्यवंशी 48 साल निवासी बंधवापारा (3)राहुल सोनी पिता संजय सोनी उम्र 21 साल निवासी चांटीडीह सरकंडा का रहने वाला है। इस सभी के विरुद्ध थाना सरकंडा में पृथक-पृथक 3 मामले पर धारा 67 क , 67 ख आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की है।
संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी ललिता मेहर, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव ,प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह ,आरक्षक आशीष राठौर व तरुण केसरवानी की अहम भूमिका रही है।