बिलासपुर 22 सितंबर2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिम्स के डीन पी.के पात्रा व जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ मधुलिका सिंह को कोविड 19 महामारी की प्रबंधन में घोर लापरवाही बरतने की मिली शिकायतों के बाद आज तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है।
हाल ही में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,छत्तीसगढ़ की संयुक्त सचिव डॉ प्रियंका शुक्ला(आईएएस) बिलासपुर सिम्स व संभागीय डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को देखने अपने पांच सदस्यों की टीम के साथ बिलासपुर आई हुई थी। जिसकी रिपोर्ट वो राज्य शासन को प्रस्तुत की है । जिसमे जिले के दोनों प्रमुख हॉस्पिटलों में कोविड की प्रबंधन व्यवस्थाओं में घोर लापरवाही पाई गई। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अलग आइसोलेशन पॉलिसी के अनुसार अवकाश लिया जाना, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोविड-19 प्रबंधन संबंधी व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा न करना, ओपीडी के प्रबंधन तथा इंफेक्शन नियंत्रण प्रोटोकाल सहित कई मामलों में उदासीनता बरतने का उल्लेख समिति ने अपनी रिपोर्ट दिया था । जिस आधार पर आज मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने तत्काल पद से इन्हें हटा दिया है। तथा सम्भाग आयुक्त संजय अलगन को अस्थाई रूप से इसका प्रभार सौपा दिया गया है।