बिलासपुर 18 सितंबर 2020। रोटरी क्लब क्वींस बिलासपुर द्वारा लगातार जनसेवा को सर्वोच्च रखते हुए । आज रेलवे क्षेत्र झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में निवासरत गरीब बच्चों को किताबें, बिस्किट व खिलौने वितरीत किया गया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व नर्सो के लिए मास्क का वितरण किया गया ।
डॉक्टर व नर्सो की सुरक्षा के लिए दिए N- 95 मास्क –
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में पदस्थ डॉक्टर व नर्से जिन्हें दूर वनांचल ग्रामीण क्षेत्रो में उपचार हेतु लगातार लोगो के बीच जाना पड़ता है। जिससे कोरोना संक्रमित होने का खतरा ज्यादा बना रहता है। रोटरी क्लब क्वीन द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए एक छोटी सी पहल करते हुए उन्हें मास्क प्रदान किया गया।
ईलाज के लिए आने वाले मरीजो को दिए N-95 मास्क –
क्लब द्वारा आदिवासी क्षेत्रों एवं आसपास के कई गांवों में अपना इलाज करवाने हेतु स्वास्थ्य केंद्र गनियारी में आने वाले मरीजों को एवं उनके परिजनों को बिलासपुर रोटरी क्लब की अध्यक्षा शिल्पी चौधरी, सचिव मनीषा जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष द्वारा 500 नग N-95 , FFP 2 मास्क अस्पताल को दिया गया । जिस पर हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा रोटरी के इस कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
रोटरी क्वीन्स ने गरीब बच्चों के बीच मनाया अपने बच्चों का जन्मदिन-
रोटरी अध्यक्ष शिल्पी चौधरी ने अपने एवं रोटरी के पूर्व अध्यक्षा पायल लाट ने अपने बच्चे का जन्मदिन एवं अर्चना अग्रवाल , आंचल जैन के कदम ए स्टेप फॉरवर्ड के बच्चे जो रेलवे क्षेत्र झुग्गी झोपड़ी में निवासरत हैं। उनको बिस्किट, किताबें, खिलौने देकर अपने जन्मदिन को यादगार बनाया ।क्लब द्वारा दिए गए सामग्री से बच्चों के चेहरों में मुस्कान एवं खुशी दिखाई दी। जिसे देखकर क्लब के सदस्यों ने अपने इस पहल को सफल होते हुये देखा ।