घरघोड़ा से चोरी स्कार्पियो कापू से बरामद, मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायगढ12 सितंबर 2020।दिनांक 08.09.2020 को थाना घरघोड़ा में ग्राम रतनमहका खरसिया में रहने वाले किशन लाल राठौर उसकी *स्कार्पियो क्रमांक CG 13AD- 5795* के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।

रिपोर्टकर्ता के अनुसार उसकी स्कार्पियो एक माह से घरघोड़ा रेल्वे साइडिंग में किराये पर चल रही है । स्कार्पियो का ड्रायवर अनिल कुमार सिदार, सिंचाई कालोनी घरघोडा के पीछे रघुनाथ यादव के किराये घर रहता है और गाड़ी वहीं रखा करता था । मालिक रघुनाथ यादव का भान्जा *सुनील यादव उर्फ पिंटू यादव, ग्राम कठरापाली* घरघोड़ा आया था जो किराए मकान में रुका भी था । दिनांक 07.09.2020 को सुबह करीब 05.30 बजे ड्रायवर अनिल सिदार दिशा मैदान गया था, उसकी गैरमौजूदगी में सुनील यादव स्कार्पियो लेकर फरार हो गया । चोरी के रिपोर्ट पर सुनील यादव के विरूद्ध धारा 379 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

         आरोपी सुनील यादव अपराधिक किस्म का व्यक्ति है । घटना दिनांक से अपना मोबाइल बंद कर रखा था । उसके जान परिचितों को भी उसकी कोई खोज खबर नहीं थी । थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह द्वारा आरोपी एवं वाहन की पतासाजी के लिये मुखबिर लगाकर रखे थे कि मुखबिर द्वारा वाहन को *ग्राम धनपुरी, कापू में सुकृत महंत* के घर पर होने की सूचना दिया गया जिस पर थाना से सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा व स्टाफ सुकृत महंत के घर दबिश दिये , जहां स्कार्पियो मिली । आरोपी *सुकृत महंत पिता बलराम महंत उम्र 28 साल निवासी धनपुरी थाना कापू* ने बताया कि सुनील यादव के साथ दोनों स्कार्पियो बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे थे । आरोपी सुनील यादव कहां है, इसके संबंध में जानकारी नहीं होना बताया । फरार सुनील यादव की घरघोड़ा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है । आरोपी सुकृत महंत को अप.क्र. 214/2020 धारा 379,34 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close