रायपुर 21 नवम्बर 2020 – प्रदेश के सभी कर्मचारी संगठनों के समर्थन से आज दिनांक 21.11.2020 को संयुक्त अनियमित कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ने सरकार के जन घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के विभिन्न विभागों ,निगम मंडल, बोर्ड एवं अन्य स्वशासी संस्थाओं में कार्यरत संविदा, दैनिक वेतन भोगी, तथा आउट सोर्सिंग के कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर अपने विचार रखे ।
श्री अटेरिया द्वारा बताया गया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र अनुसार छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 20.12.2018 के कार्यवाही विवरण के बिंदु क्रमांक 19 पर प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का उल्लेख है है लेकिन लगभग दो साल बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही सरकार द्वारा नहीं की गई है । सरकार विधायकों के वेतन भत्ते बढाने, संसदीय सचिवों की नियुक्ति करने एवं एवं अन्य योजनाओं में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है, हजारों की संख्या में उपस्थितअनियमित कर्मचारियों की सभा को संवोधित करते हुए कांग्रेस द्वारा जन घोषणा पत्र में किये गए वादे को याद दिलाते हुए सभी अनियमित कर्मचारियों को शीघृ नियमित करने की मांग की गई।