बिलासपुर 08 सितंबर 2020। बिलासपुर लाइट संघ के द्वारा आज रैली निकाल कर बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। व दुर्गा पंडाल में लाइट डेकोरेशन करने की अनुमति मांगी गई।
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कुछ व्यापार को अभी भी प्रतिबन्धित किया हुआ है। जिसमे टेंट व लाइटिंग वाले शामिल है । नवरात्रि के पर्व पर दुर्गा पंडाल में लगने वाले लाइटिंग से इनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है और साल भर इनका गुजर इससे चलता रहता है। लेकिन कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन इन्हें अनुमति नही दिया है। जिससे इनकी रोजी रोटी की संकट गहराने लगी है। इनका कहना है कि प्रशासन ने अब सभी को व्यवसाय करने की इजाजत दे दी है तो अब इन्हें भी अनुमति प्रदान करे।
जिसके लिए आज शहर के सभी लाइट संघ के लोगो ने एक रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। दुर्गा पंडाल व लाइट डेकोरेशन के लिए अनुमति मांगी है। लाइट संघ के इस मांग का शहर के सभी दुकानदारो ने भी अपना समर्थन दिया है।