बिलासपुर 07 सितंबर 2020। सकरी थाना क्षेत्र में रहने वाले रामेश्वर कौशिक की पत्नी सरिता कौशिक उम्र 30 वर्ष व पुत्र अरमान कौशिक उम्र 11 वर्ष की 5 सितंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर मे घुस कर हत्या कर दी थी। जिसकी रिपोर्ट मृतिका सरिता कौशिक के पति रामेश्वर कौशिक ने सकरी थाना ने लिखवाई थी।
जिस पर सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र यादव व उनकी टीम के द्वारा जांच शुरू कर अपराधी की खोज बिन जारी की है। जिसमे मृतक सरिता कौशिक के प्रेमी संजू वस्त्रकार उम्र 28 वर्ष पर संदेह जाहिर हुई। संजू की पड़ताल करने पर वह अपने घर पर नही मिला व मोबाइल भी उसका बंद आ रहा था और वो लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था। जिसकी लोकेशन को साइबर सेल की मद्दत से ट्रेस किया गया और उसे सकरी बस स्टैंड के पास घेरा बंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी से जप्त कुल्हाड़ी
पकड़ कर पुछताछ करने पर आरोपी पहले तो हत्या की बात से इनकार करता रहा। मगर पुलिस की कड़ी से पूछताछ में हत्या की बात कबूल किया। और बताया कि मृतिका से उसकी 2 वर्षो से प्रेम संबंध था। पिछले जून में जब उसकी शादी लगी थी तो मृतिका लड़की के घर जा कर उसकी सगाई तुड़वा दी थी। और उसे बर्बाद कर देने की धमकी दे रही थी । जिस कारण से वो उसकी हत्या किया है।उसने बताया कि हत्या के पहले दिन रायपुर अपनी दीदी के यँहा रुका सुबह अपने जीजा जी की मोटर साइकिल से बेग में कुल्हाड़ी लेकर सकरी मृतिका के घर आया वंहा पहले सरिता को कुल्हाड़ी के सर में वार कर उसे मौत के घाट उतारा और जब माँ की चीख की आवाज सुनकर बच्चा सामने आया तो उसकी भी हत्या करना काबुल किया। आरोपी को दोनों के हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी रविन्द्र यादव, शंकर गिरी गौस्वामी,ओपी परिहार, अशोक चौरसिया, हेमंत आदित्य, वीरेंद्र साहू, शैलेन्द्र साहू ,वीरेंद्र भोई, सुनील पटेल, अभिजीत डाहीरे आदि पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा।