ऑपरेशन “गूंज” की हुई वर्चुअल वर्कशॉप, महिला अपराधों पर डीएसपी गरिमा द्विवेदी ने दी जानकारी

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

  रायगढ़ 07 सितंबर 2020।राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के ऑकडों के अनुसार देश में 30 फीसदी महिला एवं बच्चियों को 15 साल की आयु से ही शारिरिक हिंसा का सामना करना पड़ा है तथा 6 फीसदी महिलाओं को उनके जीवनकाल में कम से कम एक बार यौन हिंसा का सामना करना पड़ा है । यौन हिंसा या घरेलू हिंसा के ज्यादातर ऐसे मामले बदनामी के डर से दर्ज ही नहीं हो पाते जब पीड़िता को अपने पति, परिवार के सदस्य या किसी अन्य परिचित के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी हो । इस समस्या के निवारण एवं पीडितों में आत्मविश्वास पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के मार्गदर्शन पर रायगढ़ पुलिस जिले में ऑपरेशन “गूंज” चला रही है ।

        ऑपरेशन “गूंज” की मॉनिटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है । जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में उन्होंने डीएसपी गरिमा द्विवेदी को निर्देशित कर थाने के महिला डेस्क के अधिकारी/कर्मचारियों के लिये एक दिवसीय वर्चुअल वर्कशॉप आयोजित करने निर्देशित किये थे जिस पर महिला रक्षा टीम द्वारा वर्चुअल वर्कशॉप आयोजित किया गया था । जिसमें डीएसपी गरिमा द्विवेदी द्वारा सभी थाना/चौकी में कार्यरत महिला डेस्क की अधिकारियों एवं कर्मचारियों से ऑनलाइन रूबरू होकर ऑपरेशन “गूंज” को सफल बनाने हेतु एसपी रायगढ़ द्वारा बताये गये निर्देशों के संबंध में अवगत करायी तथा महिला डेस्क स्टाफ को निर्देशित की कि थाना/चौकियों में महिला संबंध प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किया जावे एवं पारिवारिक विवादों को अनावश्यक लंबित न रखें, विधि सम्मत कार्यवाही किया जावे । आगे बताई कि ऑपरेशन “गूंज” के तहत कल सभी थानाक्षेत्र में थाना/चौकी प्रभारी, महिला डेस्क कर्मचारी एवं स्टाफ आमजन में पॉम्पलेट वितरण करें तथा सभी थानाक्षेत्र में जागरूकता वाले बैनर, पोस्टर लगवाये जायें । रक्षा टीम प्रभारी प्रधान आरक्षक मंजु मिश्रा द्वारा आज सभी थाना/चौकी के स्टाफ को बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट उपलब्ध कराया गया है । इन पॉम्पलेट में रायगढ़ पुलिस की महिला रक्षा टीम, महिला हेल्प लाइन, पुलिस कन्ट्रोल रूम के नम्बरों के साथ यौन/घरेलू हिंसा के संबंध में पीडितों के लिये सुक्षाव एवं अपराध में दंड का उल्लेख है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close