रतनपुर 07 सितंबर 2020। रतनपुर पुलिस ने घर के छत को तोड़कर 17 नग मोबाइल चुराने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
रतनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेवसा में प्रार्थी रविन्द्र कश्यप जो की घर मे ही मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है । किसी काम से वह घर से बाहर था उसी रात अज्ञात चोरों ने उसके घर की छत को तोड़कर घर मे रखे 17 नग एंड्रॉयड मोबाइल फ़ोन चोरी कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा 1 सितंबर 2020 को रतनपुर थाना में लिखवाई गई थी।
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर व उसकी टीम द्वारा जांच शुरू की गई । जिसमें मुखबिर की सूचना पर संदेही सोमेश कश्यप पिता संतोष कश्यप निवासी नेवासा, अविनाश सिंह धीवर निवासी नेवासा,परमेश्वर सूर्यवंशी पिता देव प्रसाद निवासी नेवसा व अन्य दो अपचारी को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की गई।जिसमे इनके द्वारा मोबाइल चोरी कर आपस में हिस्सा बटवारा कर अपने पास रखना स्वीकार किया गया। जो कि 17 नग व लगभग 1 लाख 50 हजार मूल्य के है। जिसमे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड में भेजा गया है वंही 2 नाबालिकों को अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त प्रकरण में आरोपियों को पकड़ने में रतनपुर थाना प्रभारी ललिता मेहर व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।