बिलासपुर 02 सितंबर2020। होली क्रॉस स्कूल द्वारा जारी तुगलकी फरमान से न सिर्फ छात्र परेशान हो रहे है बल्कि छात्रों के पेरेंट भी इस फरमान से बेहद परेशान हो रहे है।
रंजीत सिंह कार्य0जिला अध्यक्ष एनएसयूआई बिलासपुर छत्तीसगढ़
स्कूल मैनेजमेंट साल भर की फीस एक साथ जमा करने का फरमान जारी कर दिया है। और कह रहा है कि फीस नही पटाने वाले छात्रों की नाम स्कूल से काट दिया जाएगा । इस फरमान से जंहा छात्र परेशान है वंही बच्चो के पेरेंट्स भी परेशान हो रहे है। कुछ बच्चों की वर्ष भर की फीस लगभग एक लाख रुपये से भी अधिक हो रही है। ऐसे में इस कोरोना संक्रमणकाल मे इतना पैसा एक साथ जुटा पाना हर किसी के लिए संभव नही है। इस संबंध में बच्चो के पेरेंट्स ने जब मैनेजमेंट से बात कर अपना पक्ष रखा तो मैनेजमेंट ने उनकी एक न सुनी।
आज जब इस बात की खबर एनएसयूआई के छात्र नेताओ को लगी तो एनएसयूआई के कार्य0 जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने स्कूल मैनेजमेंट के इस तुगलगी फरमान पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि इस कोरोना काल मे स्कूल मैनेजमेंट का इस तरह का तुगलकी फरमान जारी करना समझ से परे है। हम कल ही स्कूल के मैनेजमेंट से इस विषय पर बात करेंगे। व छात्रों के भविष्य के साथ स्कूल का मैनेजमेंट इस तरह खिलवाड़ नही कर सकता है। ये एनएसयूआई कभी भी बर्दास्त नही करेगी । अगर स्कूल मैनेजमेंट का रवैया समय रहते नही बदला तो एनएसयूआई स्कूल में जड़ देंगी ताला व इस वर्ष स्कूल चलने ही नही देगी।।