बलरामपुर 02 सितंबर2020।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा, रेंज सरगुजा रतनलाल डांगी (भा.पु.से.) महोदय एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) महोदय के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए समस्त चौकी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है । जिसको मद्देनजर रखते हुए थाना प्रभारी चलगली सम्पत पोटाई की टीम को दिनाक 29/08/2020 को मुखबिर से सूचना मिली की सूरजपुर निवासी जितेंद्र शुक्ला अपने हुंडई कार क्रमांक UP70 BV 2755 मे डिक्की मे रखकर प्रतिबंधित कफ सीरफ बचने के फिराक मे है की सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया एवं ग्राम शारदापुर मे गवाहों समकक्ष घेरा बन्दी कर उक्त कार को एवं पास मे खडे मोटरसाइकिल क्रमाक CG15CJ 0271 की तलासी ली गई जिसमे बैठे व्यक्तियो क्रमश (1) जितेंद्र शुक्ला पिता स्वर्गीय गरीब शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी जेल रोड सूरजपुर( 2) सद्दाम हुसैन उर्फ राजु खान पिता सौकत अली 26 वर्ष निवासी निवासी ग्राम शारदापुर थाना चलगली (3) विनोद सिंह पिता राम सिंह गौड़ उम्र 23 वर्ष निवासी नावापारा कॉलेज रोड( 4) तैयब खान पिता अब्दुल जलील खान उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम शारदापुर थाना चलगली सूरजपुर को पकडा गया जिनके उपरोक्त वाहनों की तलाशी लेने पर कार से 200 नग एवं मोटरसाइकिल से 06 नग एवं सद्दाम हुसैन उर्फ राजू खान के जामा तलाशी में पहने हुए बरमुंडा के पैकेट से 4 नग प्रतिबंधित दवाई कफ सिरप मिला। जो गवाहों के समक्ष कुल 210 नग प्रतिबंधित दवाई कफ सिरप कीमती 26715 रुपये एवं हुंडई कार कीमती 250000 रुपए, एक डिस्कवर मोटरसाइकिल कीमती ₹15000 कुल जुमला 291715 रुपए को मुताबिक बरामदगी पंचनामा जप्त किया गया आरोपी गण का कृत्य 21(C) NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी श्री सम्पत राम पोटाई, सहायक उप निरीक्षक तुलेश्वर सिह,आरक्षक पंकज पटेल,सन्तोष गुप्ता,जेम्स लकड़,सचित कुशवाहा व स्टाफ सक्रिय रहे ।
पुलिस के उक्त कार्यवाही मे सम्म्लीत सभी अधिकारी/कर्मचारी को पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लालडांगी (भा.पु.स ) व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से. ) महोदय ने बधाई दी है।