बिलासपुर 01 सितंबर 2020। कोरोना संक्रमण बिलासपुर में बहुत तेजी से बढ़ते जा रही है। शासन प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण नियंत्रित नही हो पा रही है। रोज़ कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ते ही जा रही है। जिसे देखकर स्वास्थ्य विभाग की सारी तैयारी फेल नजर आ रही है। आज जिले से 172 नये कोरोना पोसेटिव मरीज मिले है जो अब तक के मिले मरीजो की संख्याओं में बहुत अधिक है। आज मिले कोरोना मरीजो की संख्या में बिलासपुर शहर से 126, तखतपुर से 11,बिल्हा से 06 मस्तुरी से 20,कोरिया से 02,जांजगीर चाम्पा से 01,कोटा से 06 कुल 172 नये मरीज मिले हैं । ये बढ़ती हुई संख्या अब सभी के लिए बहुत ही चिंता जनक विषय हो गया है।
प्रदेश में आज अभी तक कुल 1,514 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं 578 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज किये गए। व राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 33,017 है।