एक अलग-अलग चोरी के मामले में 02 आरोपी भेजे गए रिमांड पर, एक आरोपी से टुल्लू पम्प, होम थिएटर तथा दूसरे से बाइक की पुलिस ने जप्त

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायगढ़ 01 सितंबर 2020।पुलिस चौकी जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा लगातार चोरी करने वालों को जेल की हवा खिलाई जा रही है । हालांकि पकड़े जाने वाले चोर छुटपुट चोरियों में ही संलग्न रहे हैं । आज भी स्टाफ द्वारा 02 चोरों को पकड़ा गया है जिनमें एक आरोपी *संजय सोनवानी पिता बादल सोनवानी उम्र 20 वर्ष निवासी सोनूमुड़ा देवारपारा* के कब्जे से 01 नग होम थिएटर ,01 नग टुल्लू पम्प तथा रापा, गैती कीमती 61,000 रूपये का बरामद किया गया है । आरोपी द्वारा मेमोरेण्डम कथन में दिनांक 26-08-2020 की रात्रि सोनूमूडा वार्ड नं 42 में उषा पटेल के घर से चोरी करना बताया है । घटना के संबंध में थाना कोतवाली (चौकी जूटमिल) में दर्ज अप.क्र. 598/2020 धारा 457, 380 IPC में आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

 

वहीं जूटमिल पेट्रोलिंग को आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमलीभौना में रहने वाला *सुनील सिदार* कुछ दिनों से एक बाइक के लिये ग्राहक ढुंढ रहा है, सूचना पर चौकी जूटमिल पुलिस तस्दीकी के लिये अमलीभौना की ओर रवाना हुई थी और दोपहर करीब 13.30 बजे ट्रांसपोर्टनगर के पास बिना नम्बर हिरो सुपर स्पलेण्डर के साथ संदेही पकड़ा गया , पूछताछ में उसने स्वयं की मोटर सायकल बताया । तब सुनील को स्टाफ बोली कि घरवालों को मोटर सायकल के कागजात चौकी लाने को बोलो । तब उसने मोटर सायकल को पहाड़ मंदिर के पास से चोरी करना बताया । आरोपी *सुनील कुमार सिदार पिता बहादुर सिदार उम्र 19 वर्ष निवासी अमलीभौना चौकी जूटमिल* से बिना नम्बर मोटर सायकल जप्त कर धारा 41(1+4) CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close