बलौदाबाजार – लगातार दो तीन दिनो से हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है तो दुसरी ओर बारिश से नदी नाला ऊफानपर है और घर,मकान,दुकानो मे बाढ का पानी भरने लगा है गुरुवार शाम को महानदी का पानी बढ रहा था और रात मे ही तेज रफ्तार से पानी घुसने से गिधौरी के वट विश्राम रोड तथा नीचले हिस्सो के गिधौरी में घरो में पानी तथा खेतों पर भी पानी भर गया ।
शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी और महानदी का पानी तेजरफ्तार बढने से.गिधौरी घटमडवा नाला सारंगढ़ मार्ग पर 15. फिट पानी चल रहा था।इसी तरह गिधौरी परसापाली बलौदा मार्ग पर स्थित परसापाली नाला पर भी 8 फिट चल रहा था।
शुक्रवार को बढते क्रम से व्यापारी गण किराना दुकान ,इलेक्ट्रॉनिक दुकान ,ट्रेडर्स दुकान ,पान ठेला लकडी फर्नीचर दुकान ,मोटरसाइकिल दुकान ,मनिहारी, जनरल स्टोर,मोटर पार्टस ,मुर्गा दुकान , आदि सब अपने अपने समान को वाहन पर लोडकर ऊंचे स्थान पर ले जाया गया।
गिधौरी चारो तरफ से घिरा हुआ है और टापू बन गया है। घटमडवा नाला में पानी चढने से आवागमन बाधित हो गया ।गिधौरी शिवरीनारायण शबरी सेतु महानदी का पुल से ऊपर पानी चढने पर गिधौरी से शिवरीनारायण आने जाने का आवागमन बंद कर दिया गया महानदी पुल पर पानी चल रहा था।और लगातार बाढ का पानी दुकान और घरो पर घुस गया।इधर गिधौरी से बिलाईगढ़ भटगांव, सरसीवा , सारंगढ़ , तथा गिधौरी से शिवरीनारायण राहौद जांजगीर चाम्पा बिलासपुर मार्ग का सम्पर्क टुट गया।
गिधौरी में बाढ का कहर जारी रहा जिसमे लगातार एक घंटे मे एक फिट पानी बढ रहा था और गिधौरी बस स्टैंड पुरा पानी से घिरा हुआ है महानदी पुल से करीबन 4 फिट पानी चल रहा था शासन प्रशासन की तरफ से तहसीलदार कसडोल शंकरलाल सिन्हा तथा पटवारी कृष्ण कुमार मिरी एवं गिधौरी पुलिस मौजूद थे।बाढ का पानी से किसानों की फसल भी बरबाद हो गई ।
गिधौरी में 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे के आसपास अचानक पानी की ठेल की वजह से बस स्टैंड ,पुराना बस स्टैंड ,पेट्रोल पम्प ,बस्ती तरफ,टुण्डरा रोड , पानी भरने लगा जिसमे लोगों मे अफरातफरी मच गया और समान को समेटकर ट्रक ,ट्रेक्टर, पिक अप में भरकर ले जाया गया तथा एक तरफ दुकान वाले समान समेट रहा था तो दुसरी तरफ गिधौरी क्षेत्र टुण्डरा, बरपाली ,नरधा, खपराडीह, बरेली ,सुकली ,मोहतरा हसुवा कोटियाडीह के आसपास के लोगों के लिये बाढ का पानी आकर्षक का केंद्र रहा जो देखने के लिये भारी संख्या में ग्रामीण पहुच रहे थे।गिधौरी में बाढ का पानी बढने से किसी प्रकार का जनहानि नही हुआ है।गिधौरी स्कूल मे भी पानी घुसने के कगार पर था। जिसमे शाम को स्कूलों का समान को सुरक्षित स्थान पर रखा गया ।शाम शुक्रवार तक मुख्य रोड के ऊपर से 2 फिट पानी चल रहा था दुकान व घर पर कई लोगो का पानी भर गया था टुण्डरा रोड बांधा तालाब के पास पुल ऊपर सडक उखडकर गिट्टी मलवा बह गया है।और एक फिट पानी चल रहा जिससे खतरा मंडाराने लगा हुआ है।समाचार लिखे जाने तक बाढ का पानी बढ रहा था ।इधर मुलमुला बिलासपुर मार्ग की बात करें तो खूंटी घाट पुल में शुक्रवार सुबह से ही करीब 6 फिट से ऊपर पानी बह रहा है जिससे इस मार्ग में भी आवागमन अवरुद्ध हो गया है।