अहीर रेजिमेंट के गठन का सांसद अरुण साव ने दिया अपना समर्थन ,छत्तीसगढ़ यादव महासभा ने की थी मांग
बिलासपुर 28 अगस्त2020।छत्तीसगढ़ यादव महासभा के अध्यक्ष एवम् पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त ) डॉ सोमनाथ यादव के प्रयास व सक्रियता से जहां छत्तीसगढ़ यादव समाज निरंतर अपने ध्येय पथ की ओर अग्रसर है। इसी कड़ी में डॉ सोमनाथ के द्वारा भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन हो इस हेतु विभिन्न माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। जिसमें उन्होंने छत्तीसढ़ के सांसदों बात से भी बात की थी कि अहीर रेजिमेंट गठन के लिए अपना समर्थन देवे।
आज बिलासपुर लोकसभा सदस्य अरूण साव ने अपना समर्थन देते हुए केंद्रीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह को भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किए जाने हेतु पत्र लिखा है।
ज्ञात हो कि पूरे देश भर में अहीर रेजिमेंट गठन की मांग पूरी जोरों पर है। जिस पर विभिन्न क्षेत्रों से व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहे हैं और अहीर रेजिमेंट गठन की इस मांग के साथ छत्तीसगढ़ यादव महासभा भी लगातार प्रयासरत है और इसी कड़ी में समर्थन जुटाने की कवायद रंग लाई है और बिलासपुर लोकसभा के सांसद ने भी आज अपना लिखित समर्थन प्रदान किया है । जिस पत्र को केंद्रीय रक्षा मंत्री जी को प्रेषित किया है।
Live Cricket
Live Share Market