बलौदा बाजार - बिलाईगढ क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने ग्राम गधाभाठा में 4 करोडो 57 लाख से बनने वाले चौडीकरण सडक निर्माण का भूमिपूजन पूजन किया और ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन के लिए भी 5 लाख की घोषणा की।।