बिलासपुर 13 अगस्त 2020। जिला पंचायत में स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक 14 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा, कोविड-19 के बचाव व सुरक्षा हेतु किये गये विभागीय कार्यों की पूर्ण जानकारी एवं भविष्य में इसके नियंत्रण, रोकथाम हेतु किये जा रहे उपायों की समीक्षा, कोविड-19 गर्भवती माताओं के लिये प्रत्येक विकासखंड में क्वारेंटाईन सेंटर व सुविधाओं की पूर्ण जानकारी, मितानिनों के पास उपलब्ध दवाईयों की जानकारी, मौसमी बीमारी डायरिया, मलेरिया के लिये विभाग की प्राथमिक तैयारी की पूर्ण जानकारी, जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण हेतु उपाय की जानकारी, आयुर्वेद, होम्योपैथी विभाग के कार्यों की समीक्षा तथा सभापति व सदस्यों की सहमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।