बिलासपुर 13 अगस्त 2020। जिला मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि राज्य शासन के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कौशल विकास एवं जनशक्ति योजना विभाग के मंत्री श्री उमेश पटेल होंगे। वे स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सवेरे 09 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
जिला कलेक्टोरेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार सवेरे 8.59 बजे मुख्य अतिथि श्री पटेल का आगमन होगा और 09 बजे ध्वजारोहण करेंगे। प्रातः 9.02 बजे समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रगान होगा। इसके पश्चात सवरे 09 बजकर 05 मिनट पर पुलिस एवं नगरसेना द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी जाएगी। सवेरे 09.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश वाचन एवं उद्बोधन होगा। प्रातः 09 बजकर 35 मिनट पर कोरोना वाॅरियर्स को प्रशस्ति पत्र वितरण एवं कार्यक्रम का समापन होगा।