योगेश प्रेस क्लब यूनियन लवन के अध्यक्ष बनाए गए।
बलौदाबाजार — कसडोल ब्लॉक के प्रेस क्लब यूनियन लवन का वार्षिक कार्यकाल पूरा होने पर रविवार 09 अगस्त को नए सिरे से संगठन का विस्तार हुआ।प्रेस क्लब लवन के नए विस्तार में अध्यक्ष के रूप में योगेश सिंघम, सचिव टिकेश्वर देवांगन, प्रमुख सलाहकार में वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त, सुमन्त साहू, उपाध्यक्ष भावेश तिवारी, टिहलु राम साहू, कोषाध्यक्ष विनोद पटेल, सहकोषाध्यक्ष महेंद्र वर्मा, सह सचिव खगेन्द्र जायसवाल,संगठन मंत्री धनकुमार औधेलिया,प्रेमलाल साहू,सरंक्षको में दानी राम साहू, मैकू लाल साहू, अनादि शंकर वर्मा बनाए गए हैं।वंही सदस्यगणों में प्रशांत कैवर्त, तामेश्वर धीवर, देवेंद्र वर्मा, पारसमणि साहू, संजय जांगड़े, धनेश्वर मिर्झा, रुमेश वर्मा प्रमुख हैं।संगठन में प्रेस क्लब की एकता और जनहित के मुद्दों पर प्रकाश डालने की बात पर सहमति बनी।
Live Cricket
Live Share Market