रायपुर 08 अगस्त 2020। प्रदीप जोशी जिनको मोदी सरकार की अनुशंसा पर,IAS की परीक्षा आयोजित करने वाली देश की संवैधानिक संस्था यूपीएससी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
करीब 4 वर्ष पूर्व वे छत्तीसगढ़ की पीएससी के वे चेयरमैन रहे थे। तत्कालीन भाजपा सरकार से सामंजस्य करके 2012 के बाद पीएससी की लगातार नियमित परीक्षा आयोजित कराई।छत्तीसगढ़ी युवाओं को लाभ मिल सके, इसके लिए छत्तीसगढ़ी भाषा को सिलेबस में शामिल कराया । परीक्षा के प्रश्न पत्रों में उसे कई गुना बढ़वाया । हर वर्ष संविधान दिवस 26 नवंबर को वेकेंसी का फिक्स डेट बनाये। भ्र्ष्टाचार में अंकुश लगाने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिये इंटरव्यू खत्म होने के दिन ही रिजल्ट निकालने का सिस्टम चालू किये। उनके इन्ही कार्यो को देखकर आज उसे यूपीएससी के चेयरमैन जैसे महत्वपूर्ण पद की जवाबदारी सौपी गई है।