परिजनों से नाराज होकर घर छोड़कर भागी बालिका, बरमकेला राइनो को मिली

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायगढ़ 08 अगस्त 2020। कल सुबह करीब 09:00 बजे एक 16 वर्षीय बालिका ग्राम नवापारा सरिया के पास एकांत में काफी देर तक बैठी देखी गई । किसी जागरूक व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना डॉयल 112 में दिया । डॉयल 112 के कमांड सेंटर रायपुर से रायगढ़ के *बरमकेला राइनो* को गुम बालिका का इंवेट प्राप्त हुआ । बरमकेला ERV में आरक्षक आरक्षक कृष्ण कुमार , शिवानंद प्रधान एवं ERV चालक लक्ष्मीनारायण चौहान नवापारा, सरिया गये । गुमसुम बैठी बालिका से राइनो स्टाफ पूछताछ किये बालिका कुछ बता नहीं रही थी । काफी पूछताछ के बाद बालिका थाना बरमकेला के ग्राम लिंजीर की होना बताते हुए घरवालों को बिना बताये घर छोड़कर आना बताई । जिसे राइनो स्टाफ ईआरवी वाहन में ग्राम लिंजीर लेकर गये । ग्राम कोटवार से सम्पर्क कर बालिका को उसके घर ले जाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किये एवं परिजनों को हिदायत दिये कि बालिका का ध्यान रखें , डांट फटकार न करें ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close