रायपुर 07 अगस्त 2020। प्रदेश के पांच आई पी एस अधिकारियों का आज ट्रांसफर किया गया है।
जिसमे मुंगेली के एसपी ड़ी श्रवण को अब राजनांदगांव का नया एसपी बनाया गया है व राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ल को सेनानी 17 कबीरधाम भेजा गया है। इसी प्रकार जगदलपुर बस्तर के अति एसपी संजय महादेवा को पेंड्रा मरवाही के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अरविन्द कुजूर को सहा पुलिस महानिदेशक सीआईडी मुख्यालय रायपुर से स्थानांतरित कर मुगेली जिले का नया एसपी बनाया गया है। वंही सदानंद कुमार एसपी ई डब्लू ओ को 16 सेनानी नारायणपुर स्थानांतरित किया गया है।
उक्त आदेश मनोज कुमार श्रीवास्तव अवर सचिव गृह (पुलिस,) विभाग ,मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी की गई है।