रतनपुर 07 अगस्त 2020। थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की गड़बड़ी की शिकायत हुई थी। किसकी जांच कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम कोटा के मार्गदर्शन पर कमेटी बनाकर की गई थी। जांच अधिकारी नायब तहसीलदार व सहकारिता विस्तार अधिकारी द्वारा जांच में उक्त प्रकरण सही पाया गया। रात्रे के घर से 64 बोरी चावल मिला व सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन भी पाया गया। उक्त जांच के बाद खाद्य विभाग ने रतनपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिस पर रतनपुर थाना द्वारा धारा अपराध क्रमांक 432 /2020 धारा 3,7 EC एक्ट, 409 IPC पंजीबद्ध कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उक्त प्रकरण के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे की गिरफ्तारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी व शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने आई जी को भी ज्ञापन सौपा था। जिसे बीजेपी के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल व धरमलाल कौशिक ने राजनीतिक षडयंत्र करार दिया गया था।