बिलासपुर 06 अगस्त2020। बिलासपुर कलेक्टर के अपने नए आदेश में लॉक डाउन खोलने की अनुमति दे दी है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र, नगर पंचायत बिल्हा व नगर पंचायत बोदरी में 6 अगस्त तक सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया था। जो आज अपने नये आदेश में 7 अगस्त से दवाई दुकान,पेट्रोल पंप को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को सुबह 6 से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है। तथा रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति मिली है।
कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करेंगे व मास्क का उपयोग करेंगे तथा कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। साथ ही कहा गया है कि कॉन्टेंट ज़ोन व हॉटस्पॉट एरिया घोषित होने पर शासन का पूर्वत जारी आदेश लागू होगा।