रोका-छेका कार्यक्रम के तहत विभिन्न गौठानो में लगा शिविर, शिविर में 621 मवेशियों का उपचार, कृमि नाशक दवापान एवं टीकाकरण

Global36garh न्यूज  संवाददाता राम अवतार

जांजगीर-चांपा 29 जुलाई 2020/ पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले के पशु पालकों को सरकार की योजना के तहत लाभान्विंत किया जा रहा है। जिले में विभागीय योजनाओं के तहत पशुओं को निःशुल्क उपचार, दवा वितरण, बधियाकरण, डिवर्मिंग, डिटिकींग, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान की कार्यवाई योजना बद्ध तरीके से संचालित की जा रही है। प्रत्यक्ष रुप से लाभ पहुॅचाने हेतु विभाग द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। विगत 19 जून को रोका-छेका कार्यक्रम के तहत विभिन्न गोठानों मे पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

 

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और इन योजनाओं से लाभान्वित होकर अपना आर्थिक विकास करने की अपील की गई।

पशुधन विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में 621 मवेशियों का उपचार, कृमि नाशक दवापान एवं टीकाकरण किया गया। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन जमा करवाया गया। साथ ही बकरी पालन, मुर्गी पालन, डेयरी फार्मि आदि योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। ग्राम गोविन्दा-बम्हनीडीह में आयोजित शिविर में 134 मवेशियों का उपचार, कृमि नाशक दवापान एवं टीकाकरण कर निःशुल्क दवाई दी गयी । इसी प्रकार ग्राम पुटीडीह -डभरा में आयोजित शिविर में 154, ग्राम तलवा -जैजैपुर में 179 और ग्राम पुटीडीह-डभरा में 154 मवेशियो का उपचार, कृमि नाशक दवापान एवं टीकाकरण कर निःशुल्क दवाइयां दी गयीं ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close