चौक चौराहों में लगेंगे कैमरे , स्मार्ट सिटी के अनुरूप शहर होगा हाई टेक – शैलेष पांडेय
बिलासपुर 29 जुलाई2020। अब बिलासपुर शहर का डवेलपमेंट स्मार्ट सिटी की तर्ज पर किया जाएगा। शहर के सभी चौक और चौराहों में कैमरे लगाये जाएंगे। जिससे कानून व्यवस्था पर निगरानी रखा जा सके। शहर की ट्रैफिक ब्यवस्थाओ को भी सुगम व व्यवस्थित किया जाएगा। शहर को स्वक्छ व सुंदर बनाया जाएगा।
इस संबंध में आज विधायक शैलेष पांडेय व नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय के बीच लंबी बातचीत हुई । जिसके बाद शासन के उच्च अधिकारियों और स्मार्ट सिटी के आला अधिकारियों से चर्चा किया गया।
ज्ञात हो कि शहर का डेवलपमेंट स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिस पर जल्द ही वित्त विभाग की अनुमति के पश्चात मोहर लगने वाली है । जिसके बाद टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ होगी और कार्य को चालू हो जाएगा। शहर के चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगने से आने वाले समय मे शहर के अपराधों में कमी आएगी। लोग सुरक्षित व जागरूक होंगे । इससे यातायात व्यवस्था भी व्यवस्थित होगा।
नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने विधायक को बताया कि आने वाले समय मे स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत और भी बड़े बड़े कार्य करने की योजना बनाई जा रही है । जिससे बिलासपुर शहर और भी सुंदर व सुरक्षित बनेगा।
ज्ञात हो कि नगर निगम सीमा विस्तारीकरण के बाद शहर को जल्द ही B ग्रेड सिटी का दर्जा मिलने वाला है। जो कि शहर विधायक के प्रयासों का ही सफल नतीजा है । जिससे शहर वासियों और शासकीय अधिकारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। कुल 35 करोड़ रुपये के CCTV कैमरे पूरे शहर में लगेंगे।
आज बैठक में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक भी विशेष रूप से उपस्तिथ थे। उन्होंने भी कांग्रेस भवन के लिए जमीन आवंटन हेतु जल्दी से सामान्य सभा की बैठक रखने की नगर निगम आयुक्त से आग्रह किया।
Live Cricket
Live Share Market