सरपंच संघ की बैठक जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सभागार में सम्पन्न हुआ।

Global36garh न्यूज  संवाददाता   मोतीलाल बंजारे

बिलाईगढ़ 27 जुलाई 2020 ।कोरोना महामारी के कारण गत चार माह से सरपंच संघ की बैठक नही पा रही थी । जिसके कारण सरपंच लोग विभिन्न समस्यायों से स्वयं समाधान कर रहे थे । लेकिन आज जनपद पंचायत बिलाईगढ़ की सभागार में सरपंच संघ की बैठक सम्पन्न हुवे । तथा विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करके निर्णय लिए गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच संघ की बैठक जनपद पंचायत के सभागार आज सम्पन्न हुआ ।जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करके निर्माण लिए गए । प्रथम बिंदु पर रोजगार गारंटी योजना के तहत बहुत से पंचायतों में आंगनबाडी भवन , पंचायत भवन , चबूतरा निर्माण , गली कांक्रीटीकरण आदि चल रही है।

कार्यकारी अध्यक्ष नीतीश बंजारे सरसींवा

इस शासकीय कार्य मे बरसात होने की वजह से रेत नही मिल पा रहा है एवं निर्माण स्थल पर समान नही पहुच पा रहा है । इसको निपटने के लिए संघ द्वारा जिला कलेक्टर बलौदाबाजार से मिलने की निर्णय लिए गए । दूसरे समस्या सांसद/ विधायक निधि से जो राशि ग्राम पंचायत को जिला कार्यालय से आता था अभी कुछ दिनों से ये राशि जनपद पंचायत के माध्यम से आ रहा है उसको पूर्व की भांति जिला से लाने की प्रयास जिला कलेक्टर से किये जाएंगे । तीसरा सबसे अहम मुद्दे यह है कि ग्राम पंचायत के द्वारा गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत समिति बना कर भेजे गए थे ।उसको गलत तरीके से राजनैतिक दबाव में अलग बना दिये गया है । जिसमे सारे सरपंचो ने विरोध प्रकट किए । तथा सभी ने एक स्वर में मांग किये है कि उक्त समिति में उस पंचायत के सरपंच अध्यक्ष होगा । इसके लिए सीधा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने की प्रस्ताव किये गए। सरपंचो से राय लेने पर सभी ने एक स्वर में कहां की हमारे अधिकार की हनन किसी भी हालत में स्वीकार नही किये जायेंगे
अगली बिन्दु पर पटवारी बिना सरपंच के अनुमति के परची से फौती काटना , प्रमाणीकरण करना गलत है इसके लिए एस डी एम से चर्चा संघ द्वारा किया जाएगा । कई मुद्दों पर चर्चा किया गया । अंत में सरपंच संघ की विस्तार किये गए। अब नए और पुराने टीम इस प्रकार है ब्लाक अध्यक्ष मुकेस्वर साहू करबाडीह ,कार्यकारी अध्यक्ष नीतीश बंजारे सरसींवा सचिव गणेश यादव बाँसउरकुली , सह सचिव रमेश चौहान , प्रवक्ता एवम संचालक शीतल यादराम हिरवानी छपोरा , कोषाध्यक्ष श्रीमती सुशीला यादव , सहायक कोषाध्यक्ष दिनदयाल साहू कैथा , उपाध्यक्ष पूजा बर्मन , सरिता हरिभास्कर पचरी , यसवंत साहू सोनाडुला , सह प्रवक्ता दिब्या रत्नाकर , प्रमुख सलाहकार देवलाल साहू मोहतरा न, दीपेन्द्र जाटवर परसाडीह , हरिशंकर जायसवाल बेलटिकरी, संयोजक धरम लाल साहू पिरदा, कार्यकारिणी सदस्य हैं शारदा विजय कुर्रे सरधाभाठा , योगनारायन जायसवाल रिकोटर , अनुसुइया कृष्ण कुमार गोरबा , मनोज महिवाल तिहलीपाली , भूदेव बंजारे बिसनपुर ,लक्ष्मन कुर्रे पिपरभवना, धनीराम पिपरभावना ते , उत्तरा सुनिलरात्रे कोट , महेश जांगड़े सोहागपुर, परमेस्वर केवट देवरहा प , इतवारी साहू पंडरीपानी , विधि सलाहकार सुखमनी डुलेस्वर कुर्रे पिपरडुला है । कार्यक्रम की संचालन शीतल यादराम हिरवानी और आभार प्रदर्शन मुकेस्वर साहू ने किया ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close