राखी व ईद में बाजार खुलेगी या नही अभी संशय बना हुआ,विधायक शैलेष पांडेय ने खोलने की मांगी थी अनुमति
बिलासपुर 28 जुलाई 2020। शहर के व्यापारी वर्गों की मांगों को लेकर आज विधायक शैलेष पांडेय कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर से मिले । शहर में लॉक डाउन को राखी व ईद पर खोलने की अनुमति मांगी।
विधायक शैलेष पांडेय ने आज कलेक्टर सारांश मित्तर से मिलकर त्यौहार में लॉक डाउन खोलने की अनुमति मांगी । चूंकि हमारे शहर के व्यापारी बंधु राखी और ईद त्योहार के लिए अपनी पूंजी लगा चुके थे। ऐसे में त्यौहार में लॉक डाउन खोली नही जाएगी । तो व्यापारियों का बहुत बड़ा नुक़सान हो जाएगा। विधायक की इस संबंध में कलेक्टर सारांश मित्तर ,पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय की उपस्थिति में चर्चा हुई। जिस पर कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा शहर में कोरोना का संक्रमण न बढ़े और शहर को कम से कम खतरा हो उस स्थिति में खोलने की अनुमति देंगे। फिरहाल अभी 31 तक लॉक डाउन है। आगे स्थिति देखकर निर्णय लिया जाएगा । साथ मे जनता की भावनाओं का भी ख्याल रखा जाएगा।
इस पर विधायक शैलेष पांडेय ने शहर के व्यवसायी वर्ग व जनता की ओर से कलेक्टर सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय को अपना बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है। साथ ही बिलासपुर के नागरिकों व व्यापारी बंधुओं से अपील है कि जब लॉक डाउन खुले तो भीड़ न लगाएं और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें। अनावश्यक घरों से निकलने से बचें।
Live Cricket
Live Share Market