न्यूज़ डेस्क- 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में अयोध्या के राम मंदिर की नींव की पूजा का कार्यक्रम रखा गया है। जिस कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सिर्फ 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है। पूजा का सीधा प्रसारण दूरदर्शन में किया जाना तय हुआ है।
राम मंदिर को बेहद खूबसूरत और भब्य बनाने का काम अहमदाबाद के एक आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोमपुरा को दिया गया है। चंद्रकांत सोमपुरा के बाबा प्रभा शंकर सोमपुरा ने ही प्रभास पाटन में सोमनाथ मंदिर का निर्माण किया था। अब चंद्रकांत सोमपुरा और उनके बेटे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में लगे हुए हैं। चंद्रकांत सोपुरा के मुताबिक़, इस मंदिर में तीन गुंबद होंगे और मंदिर की ऊंचाई 161 फ़ीट होगी।पौराणिक पात्रों सीता, लक्ष्मण, गणेश और हनुमान के लिए अलग अलग मंदिर बनाए जाएंगे। इस मंदिर के निर्माण में 6 लाख क्युबिक फ़ीट पत्थर लगेगा। अगर इस मंदिर के निर्माण में लगने वाले समय की बात की जाए तो सोमपुरा के मुताबिक़, ये मंदिर आगामी तीन से चार सालों में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही इस इमारत में 366 खंबे होंगे और सीड़ियों की चौड़ाई 16 फ़ीट होगी।
मंदिर के निर्माण के लिए पैसों की जरूरत होगी लेकिन राम भक्तों ने ऐसी श्रद्धा दिखाई है कि तत्काल में ही राम मंदिर ट्रस्ट के एकाउंट में लगभग 10 करोड़ की राशि जमा हो चुकी है।