प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, आज 95 मरीज सिर्फ रायपुर से मिले
रायपुर 24 जुलाई 2020। प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नही ले रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों से रोज नये संक्रमितों मरीजो की पुष्टि हो रही है।आज शाम तक प्रदेश में 148 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं बलौदाबाजार की 30 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में 148 नए मामले सामने आये है। जिसमें रायपुर 95, राजनांदगांव 21, दुर्ग 11 ,रायगढ़ 9, जांजगीर 6़, सरगुजा 3,बालोद 2 और बलरामपुर से 1 मामला सामने आया। वंही 30 वर्षीय कोरोना पोसिटिव महिलां कि इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला बलौदाबाजार की रहने वाली थी। जिन्हें सांस लेने में तकलीफ, बुखार व अन्य बीमारी थी।जिसके के चलते 14 जुलाई को यहां रायपुर मेडिकल कॉलेज के कोविड हास्पिटल में भर्ती किया गया था ।जिसकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी.
Live Cricket
Live Share Market