बलोदा बाजार को भी पूर्ण लॉक डाउन करने की मांग।।
बलोदा बाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसीवां जो कि बलौदाबाजर जिला के आखिरी छोर में बसा है और जिले का सबसे बड़ा व्यवसायिक केंद्र है विदित हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों के जिलाधीश महोदय को पावर दिया गया कि अपने अपने जिलों में कोरोना के संक्रमण का रोकथाम के लिए लॉक डा उन करें।इसके मद्देनजर अलग अलग जिला कोलेक्टर द्वारा सात दिनों का लाकडॉन लगाया जा रहा है वही बलौदाबाजर की बात करे तो यहां 22 जुलाई से 29 जुलाई तक पूर्ण रूप से लाकडॉन लगाया गया है जिसमें अति आवश्यक मेडिकल दुकान, सब्जी ,पेपर हाकर,राशन आदि को छोड़कर सभी को पूर्ण रूप से बन्द किया गया है।
और राशन दुकान को भी खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे निर्धारित किया गया है ताकि कोरोना के बढ़ते कदम को रोका जा सके हालांकि ये सभी को नगरीय निकाय में ही रखा गया है अब सरसीवां की बात की जाय तो सरसीवां सरकारी नियम ग्राम पंचायत है लेकिन यह नगर पंचायत से कम नहीं है जैसा कि ज्ञात हो सरसीवां में आसपास के चालीस गांव के लोग रोजमर्रा के सामानों की खरीदी के लिए आते है चुकी गांव का माहौल में मास्क,सेनिटाइजर
,सोशल दूरी को समझ नही पा रहे हैं जिससे खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जैसा कि सरसीवां के आसपास भिनोदा,दुरुग,मनपसार, रायकोना,बालपुर,चकरदा
,दुरूमगढ़, खपरिडीह,झुमका आदि गांव में कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं जिसे देखते हुए जिलाधीश महोदय को तुरन्त ही सरसीवां में पूर्ण लाकडॉन लगाने का आदेश देना चाहये उसमें ये जरूरी नही की ये नगर पंचायत नही है सरसीवां के व्यापारियों में बहुत से बंद कि मांग और इच्छा जाहिर की है।व्यापारियों का कहना है कि जिलाधीश महोदय द्वारा सरसीवां को भी एक हफ्ता पूर्ण लाकडॉन में शामिल किया जाय ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।