बसपा का प्रादेशिक मासिक समीक्षा बैठक संपन्न, पार्टी में अन्य पिछड़े वर्गों का रुझान बढ़ा
रायपुर : 02 नवम्बर 2020 बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश की मासिक समीक्षा बैठक कल रायपुरा महादेवघाट स्थिति अग्रवाल मैरिज पैलेस में रखा गया , बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेशप्रभारी राज्यसभा सांसद एड. वीर सिंग विशिष्ट अतिथि श्री नर्मदा प्रसाद अहिरवार प्रदेशप्रभारी व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री दाऊराम रत्नाकर , प्रदेशप्रभारी व पूर्व विधायक श्री दुजराम बौद्ध पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदुबंजारे उपस्थित रहे वहीं बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त पोयाम ने किया । बैठक दोपहर बारह बजे से विधिवत रूप से महापुरुषों की छाया चित्र पर माल्यर्पण कर सुरु किया गया , हमेशा की तरह बैठक में संगठन की समीक्षा जोन, जिला व विधानसभा वार पदाधिकारियों की हाजरी लेकर किया गया, इसके अलावा पार्टी गतिविधियों की जानकारी, मासिक कार्यालय मैंटेनेंस, व आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा पर चर्चा हुई, आगामी आगामी कार्यक्रमो में आगामी 15 जनवरी को माननीय बहन जी की जन्म दिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में ल जिला स्तर पर मनाने का निर्देश प्राप्त हुवा, इस अवसर पर माननीय बाहन जी को प्रदेश की ओर से आर्थिक सहयोग के लिए रजिस्टर जारी किया गया है , 6 दिसम्बर को बाबा सहाब अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस को प्रदेश स्तर पर मनाया जाएगा और 18 दिसम्बर गुरुगासीदास जी जयंती को भी प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम आयोजन किया अजयेगा ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे राज्यसभा सांसद एड. विरसिंग जी ने कहा कि हमारा काम माननीय बहन जी की दिशा निर्देश को आप तक पहुंचाने के लिए एक डाकिया की भूमिका है,और प्रदेश की राजनैतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम प्रदेश के नेताओं को करना है, माननीय बहन जी को अब भी छत्तीसगढ़ के लोगों पर काफी विस्वास और उमीद है कि प्रदेश के लोग संगठन को मजबूत कर छत्तीसगढ़ में बसपा की सरकार बना सकते हैं । इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वाले लोगों में पूर्व विधायक रामेशवर खरे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एड राजकुमार पात्रे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओपी बाजपेई प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा पूर्व प्रदेश सचिव एड. के.डी.टंडन पूर्व प्रदेशमहासचिव श्याम टंडन प्रदेश महासचिव राधेशयम सूर्यवँशी के अलावा पुरे प्रदेश भर के जोन, जिला व विधानसभा के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे । इस अवसर पर विधानसभा स्तर पर अन्य पिछड़े वर्गों के नए पदाधिकारियों की उपस्थिति खासी देखा गया जिसे प्रतीत होता है कि, अन्य पिछड़ा समाज का रुझान पार्टी की ओर बढ़ रहा है ।
Live Cricket
Live Share Market