शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया
कोरबा 02 नवम्बर 2020 भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय नई दिल्ली केंद्रीय सतर्कता आयोग एवं राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी रायपुर डॉ सर्मेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एवं अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा एवं जिला संगठन वाई.के. तिवारी के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर से 02 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता 2020 सप्ताह मनाया जा रहा है अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान जिला कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना बालक एवं बालिका इकाई संयुक्त रुप से एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं कार्यक्रम अधिकारी डी.आर. पटेल एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी एम. एल.साहू के नेतृत्व में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020 राष्ट्रीय एकता दिवस पर भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी गण एवं स्वयं सेवकों के द्वारा शपथ लिया गया साथ ही सरकार नागरिकों को तथा निजी क्षेत्रों को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया l.
सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य पी.पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे और अपने उद्बोधन में सभी स्वयंसेवकों ,नागरिकों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया तथा सदा ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ काम करने का संकल्प लिया गया ।सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग कर सतर्कता जागरूकता के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया गया। प्राचार्य पी. पटेल ने कोविड _19 के नियमों का पालन करते हुए शपथ दिलाई कि ना तो भ्रष्टाचार करेंगे और ना ही भ्रष्टाचार होने देंगे।
कार्यक्रम अधिकारी डी.आर. पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह में निबंध, नारा लेखन, पेंटिंग आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जाएंगी और सतर्कता व जागरूकता संबंधी निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर स्टाफ के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं ,कर्मचारी गण एवं स्वयंसेवक विशेष रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में स्वयं सेवकों का विशेष योगदान रहा।
Live Cricket
Live Share Market