बलौदाबाजार – ब्लॉक बिलाईगढ़ के ग्राम रायकोना (सरसीवा) के कोरोंटेन सेन्टर में कोरोना के दो मरीज मिले।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विगत पखवाड़े 10 मजदूर महाराष्ट्र से आए थे जिन्हें शासकिय स्कूल में 14 दिन के लिए विशेष निगरानी में रखे गए थे जहां 2 की तबीयत बिगड़ी, तबीयत बिगड़ते ही विभाग के अमले सतर्क होते हुए जिला अधिकारियों को सूचित किया।जहां लक्षण वालों का सैंपल लिया गया जिसमें 16 जुलाई को एक महिला,एक पुरुष की रिपोर्ट पोजीटिव अाई थी।जिन्हें अच्छे इलाज के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार भेज दिया गया।विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि हम लगातार सतर्क हैं और निगरानी रखे हुए हैं संपर्क में आने वाले 11 लोगों का जांच के लिए और सैंपल लिया गया है जिसकी भी रिपोर्ट बहुत जल्द आ जाएगी।