चाकूबाज दो लोगो को तारबाहर पुलिस ने किया चंद घंटों में ही गिरफ्तार
बिलासपुर 18 जुलाई 2020। दो लोगों के बीच के झगड़े को शांत कराने समझाईस देना एक सख्स को इतना भारी पड़ गया कि झगड़ा करने वाले दोनों लोगों ने उसके ऊपर ही चाकू से हमला कर दिया।
घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है जंहा एक सख्स अपनी बहन को कोरियर करने कोरियर ऑफ़िस बस स्टैंड के पास गया हुआ था । कूरियर आफिस बंद होने की वजह से वो व्यापार विहार में चाय पीने चला गया। वंहा दो लोग किसी बात को लेकर आपस मे लड़ रहे थे। इसने उन दोनो को लड़ाई करने से मना कर रहा था । तभी उन लोगो ने इसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जिससे इसकी बाई सीने में चाकू लग गई और वो लहू लुहान हो गया । घायल युवक किसी तरह हमाल की मद्दत से तारबाहर थाना पहुचा। जहा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी की। व घायल युवक को पुलिस द्वारा इलाज के लिए तत्काल हॉस्पिटल भेजा गया। तथा इस घटना की जानकारी तात्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने दिनदहाड़े इस तरह की शहर में हुए चाकूबाजी को गंभीरता से लेते हुए अपराधीयो के ऊपर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। जिस पर तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य ने एक टीम गठित कर अपराधीयो की तात्काल खोजबीन चालू की गई ।
आरोपी राहुल शुक्ला उम्र 23 वर्ष विद्यानगर व सुनील उर्फ सन्नी मलघानी 32 वर्ष वीआई पी कॉलोनी, शिव टॉकीज चौक को पकड़ लिया गया। गवाहों से पूछताछ व पहचान के बाद दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया व हमले में प्रयुक्त चाकू भी इनसे जप्त कर ली गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य के साथ टीम के उप निरीक्षक माणिक लाल, प्राधान आरक्षक कृष्ण कुमार यादव,आरक्षक प्रमोद कसेर, मोहम्मद अख्तर,निखिल जादव, प्रफुल्ल लाल ,महिला आरक्षक उत्तरी भारती, ज्योति जगत का विशेष योगदान रहा।