कोटा के ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 24 जुलाई तक आमंत्रित

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

 

 

बिलासपुर 16 जुलाई 2020। कोटा विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूहों, अन्य सहकारी समितियों, वन सुरक्षा समितियों से आवेदन 24 जुलाई 2020 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा में आमंत्रित किये गये हैं।
विकासखंड कोटा के ग्राम मझगवां, सिलपहरी, आमामुड़ा, तेन्दुभाठा, सोनपुरी, जोगीपुर, परसदा, गोबरीपाठ, करगीखुर्द, चंगोरी, अमाली, सिलदहा, छेरकाबांधा, खैरा, शीश, बरद्वार, उमरिया (कुरदर), पीपरतराई, रानीबछाली, झिंगटपुर, बारीडीह रतखंडी, कुंआरीमुड़ा, नवागांव सल्का (अतिरिक्त दुकान), नेवसा और ग्राम रमदेई में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोले जायेंगे।

इच्छुक आवेदकों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन देना अनिवार्य है। प्रारूप एवं आबंटन की शर्तें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर प्रदर्शित है। आवेदन पत्र संबंधित ग्राम पंचायत से प्राप्त  किया जा सकता है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close