बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा का पुनर्स्थापना।।
जांजगीर – बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की ऐतिहासिक प्रतिमा का पामगढ में पुनः पुनर्स्थापित किया गया। आपको बतला दें कि विगत माह शिवरीनारायण पामगढ़ मार्ग का उन्नयन हो रहा था इस सडक निर्माण के दौरान बाबा साहेब के प्रतिमा को सम्मान पुर्वक पुलिस थाना पामगढ में रखी गई थी।स्मरण हो कि इस प्रतिमा का अनावरण पुर्व में मान्यवर कांसीराम जी के कर कमलों से हुआ था।
नये रंग रोगन और कलेवर के सांथ बाद में सम्मान पूर्वक पुनः अनावरण किया जायेगा।इस समारोह में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market