वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष पर लगा 621417 रुपये गबन का आरोप ।। गिरौदपुरी पुलिस चौकी मे शिकायत ढाई वर्ष बाद भी कार्यावाही नही ।।
बलौदाबाजार – वनपरिक्षेत्र अर्जूनी महराजी के अंतर्गत महराजी में वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गौर सिंह पैकरा के द्वारा वन समिति की राशि 621417 रुपये (छै लाख इक्ककीस हजार चार सौ सत्रह रुपये)आधार लिंक के जरिये से आहरण कर गबन करने का मामला प्रकाश में आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार वनांचल क्षेत्र महराजी मे वन प्रबंधन समिति का गठन किया गया था जिसमे अध्यक्ष गौर सिंह पैकरा थे और वन प्रबंधन समिति के खाता.. से गौर सिंह ने खाता क्र.77044687625 से आधार से बारी बारी से बीस बीस हजार कर राशि आहरण किया गया है। मामले की जानकारी होने पर वन विभाग की तरफ से वन प्रबंधन समिति के खिलाफ गबन करने की रिपोर्ट दर्ज गिरौदपुरी पुलिस चौकी में गई है।परंतु ढाई वर्ष गुजरने के बाद भी गिरौदपुरी पुलिस चौकी में अनेक चौकी प्रभारी आये और तबादले हो गया मगर अभी तक किसी तरह से गबन करने वाले पर अबतक कार्यवाही नही होने से गबन का आरोपी का होसला बुलंद होते जा रहा है।
आपको बतला दें कि वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष गौर सिंह पैकरा आधार लिंक से गिरौदपुरी के तुलसी ग्राहक केंद्र गिरौदपुरी से और जायसवाल ग्राहक केंद्र गिरौदपुरी से अप्स के माध्यम से 621417 रुपये फर्जी तरीके से निकाला गया है जबकि की समिति के सचिव ,और अध्यक्ष के सयुंक्त हस्ताक्षर तथा वन परिक्षेत्राधिकारी के प्रति हस्ताक्षर होने के बाद ही राशि निकाला जा सकता है ।इस प्रकार की अध्यक्ष के द्वारा कियोस्को से राशि आहरण कर किया है।शासन से धोखाधडी और और गौरसिंह पैकरा की खाता ग्रामीण बैंक सोनाखान का है जबकि गौर सिंह पैकरा को मीडिया के द्वारा जानकारी पुछने पर टुण्डरा ग्रामीण बैकं खाता को बताया गया है ।गिरौदपुरी पुलिस बैंक की डिटेल जानकारी बैंक से लिये जाने पर और राशि आहरण कहां कहां से निकाला गया है वे पता चल सकता है।ढाई तीन वर्ष गुजरने के बाद भी मामला ठंडे बस्ते तरफ जा रहा है और नहीं वन विभाग और गिरौदपुरी पुलिस द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। महराजी के ग्रामीण कार्यवाही के इंतजार में वर्षों से लगे हुए हैं। बलौदाबाजार डीएफओ के द्वारा पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर आवेदन भी दिया जा चुका है । इधर गबन करने वाले गौर सिंह पैकरा बचने के लिये उनका कहना है की मैं रेंजर के कहने पर रकम निकलता था और कमिशन रखता था।आरोप का मामला एक दुसरे पर लग रहा है।इधर सूत्रों के मुताबिक अध्यक्ष और सचिव वनपरिक्षेत्र अधिकारी के हस्ताक्षर बिना समिति की राशि नहीं निकाल सकते वहीं ग्रामीण बैंक सोनाखान के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा वन प्रबंधन समिति के साठगांठ कर आधार लिंक से राशि का बंदरबांट किया गया है।च्वाइस सेंटर और क्योस्को बैंक से आधार लिंक के माध्यम से शासकीय राशि का आहरण किया गया है। यदि बारीकी से जांच की जाती है तो समिति का खाता को एक व्यक्ति के आधार लिंक करना गैर कानून अपराध है और जांच में कई लोग फंस सकते.है। इस सम्बंध मे डिव्टी रेंजर सुखराम छात्रे से पुछने पर बताया की गौर सिंह पैकरा द्वारा समिति का खाता को साठगांठ कर आधार लिंक कर राशि आहरण किया गया।और जिसकी शिकायत गिरौदपुरी पुलिस को की गई है मेरे ऊपर लगाये आरोप निराधार है। इस सम्बंध में छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक सोनखान के शाखा प्रबंधक मनोज सरगम से पुछने पर बताया की वन प्रबंधन समिति महराजी की पुरे डिटेल जानकारी वन विभाग को दिया हूं।इस सम्बंध में अर्जुनी महराजी वनपरिक्षेत्र अधिकारी टी आर वर्मा से मोबाईल पर संपर्क करना चाहा लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया। इस सम्बंध में गिरौदपुरी पुलिस चौकी प्रभारीमनोहर सिंह कवर ने बताया कि जांच जारी है सोनाखान ग्रामीण बैंक से जानकारी मांगी गई है।
Live Cricket
Live Share Market