हसौद – सरसीवा – सरायपाली – बरगढ़ बार्डर सड़क रिपेयर में धांधली – रामेश्वर खटकर।।
बलौदाबाजार – जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर खटकर ने हमारे संवाददाता को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हसौद से सरायपाली सड़क में ठेकेदार द्वारा जो रिपेयर का कार्य किया जा रहा है जिस पर घटिया पूर्वक कार्य करने का आरोप लगाया है।
खटकर ने कहा कि उक्त मार्ग में पेंड्रावन से बिलासपुर के बीच ज्यादा खराब बनाया गया है। यहां पर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है जिससे सड़क के डामर 3 दिन में उखड़ कर उड़ जा रहा है।ठेकेदार ने पिछले 6 माह में 6 बार घटिया किस्म का डामर डाला लेकिन कोई काम का नहीं।
इन्होने आगे कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को इस बारे में जानकारी दी गई लेकिन इस ओर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना मिलीभगत की ओर इंगित करती है।सड़क सुखी होने से धूल भरी आंधी उड़ती है,बारिश के बाद कीचड़ की समस्या से क्षेत्रवासी परेशान हैं,इन्होंने कहा कि संबंधित ठेकेदार का सरसीवा सरायपाली मार्ग में खुद का डामर का प्लांट है है जिसके कारण खुल कर धांधली की जा रही है।
आपको बतला दें कि इस सड़क रिपेयर के लिए शासन से 71 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा लापरवाही कर जेबे भरने का काम कर रहा है।इस विषय पर सड़क ठेकेदार गोविंद अग्रवाल सरसीवा निवासी से हमारे संवाददाता द्वारा पूछने पर उनके द्वारा हर बार कहा जाता है कि जहां जहां सड़क उखड़ी है वहां वहां को फिर से रिपेयर करा दिया जाएगा।श्री खटकर ने यह भी कहा है क्षेत्र के एक प्रमुख जनप्रतिनिधि से ठेकेदार गोविंद अग्रवाल को संरक्षण प्राप्त है इस सरक्षण से विभाग ठेकेदार पर कोई कार्यवाही भी नहीं कर रहा है।श्री खटकर ने संबंधित विभाग और ठेकेदार से उखड़े हुए मार्ग पर अच्छे किस्म का डामर का प्रयोग कर तत्काल रिपेयर करने की मांग की है।
Live Cricket
Live Share Market