आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद हेतु वरीयता सूची जारी,दावा-आपत्ति 15 जुलाई तक

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

 

 

 

बिलासपुर 6 जुलाई 2020। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा क्षेत्रांतर्गत नगर पंचायत कोटा के वार्ड क्रमांक 10 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में आंगनबाड़ी सहायिका, नगर पंचायत रतनपुर क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 7 के आंगनबाड़ी क्रमांक 2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड क्रमांक 7 के आंगनबाड़ी केन्द्र 1 में आंगनबाड़ी सहायिका वार्ड क्रमांक 5 के आंगनबाड़ी केन्द्र 2 में आंगनबाड़ी सहायिका एवं जनपद पंचायत क्षेत्रांगर्तत आंगनबाड़ी केन्द्र लारीपारा, लमकेना केेन्द्र 2, गोबरीपाट केन्द्र 2, करवा एवं बेलगहना केन्द 2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी केन्द्र गंगानगर, मोहली, लारीपारा, भनवारंटक, जोगीपुर, अमने केन्द्र 1, खुरदूर, ढोलमौहा, गोबरीपाट केन्द्र 1, मानिकपुर केन्द्र 2, बारीडीह, बिरगहनी, धनुहारपारा, सेमरिया केन्द्र 1, आमामुडा, मेलनाडीह, छापरपारा में आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु मूल्यांकन समिति कोटा द्वारा अनंतिम वरियता सूची जारी कर दी गई है।
जिसे परियोजना कार्यालय महिला बाल विकास कोटा, जनपद पंचायत कोटा, नगर पंचायत कोटा, रतनपुर एवं संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर सूची का अवलोकन किया जा सकता है। इस संबंध में 15 जुलाई तक दावा आपत्ति अभिप्रमाणित दस्तावेजों सहित परियोजना कार्यालय महिला बाल विकास कोटा में कार्यालयीन दिवस एवं समय में प्रस्तुत कर सकते है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close