रायपुर 06 जुलाई 2020।सूत्रों की माने तो निगम- मंडलो की पहले लिस्ट को आलाकमान की स्वीकृति मिली चुकी है। जिसकी आजकल में घोषणा की जा सकती है। वही लालबत्ती की सपना संजोए बैठे विधायकों व वरिष्ठ नेताओं की धड़कन तेज हो गई है। फिरहाल पहली लिस्ट में वरिष्ठ विधायको के नाम पर ही मुहर लगी है ऐसी खबर है। जिससे कुछ नेताओं को जरूर निराशा होगी। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा ये बात पहले से ही कही जा चुकी है कि हर किसी को संतुष्ट नही किया जा सकता है। अब देखना होगा कि इस निगम मंडलो में किस किस विधायकों व नेताओ को जगह मिल पाती है।