बिलासपुर 04 जुलाई 2020। सरकारी स्कूलों को अब “शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय” के नाम से जाना जायेगा। शासकीय स्कुलो का स्वरूप भी अब बदल जायेगा है। अब यँहा हिंदी नही बल्कि अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कराई जाएगी।
आज इसकी वार्षिक बैठक शहर के प्रार्थना सभा भवन में रखी गई थी । जिसमे में शहर विधायक शैलेश पांडेय ,शिक्षा विभाग के जॉइन डायरेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त स्कूलों के प्राचार्य और शिक्षाविद आदि सभी उपस्थित रहे।
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर विधायक व इस शिक्षा पद्धति के कल्पना कार शैलेश पांडे ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की पहल बिलासपुर से हुई है । इसके लिए हमने सबसे पहले बिलासपुर शहर के तारबाहर स्कूल, लाला लाजपत राय स्कूल व मंगला स्कूल ये तीन शासकीय स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने के लिए चयनित करने हेतु, शासन के पास प्रस्ताव भेजा था । इस पर अनुमति देते हुए सरकार ने इसकी शुरुआत की है। इस योजना के तहत अब सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाया जाना है।
विधायक पांडेय ने आगे कहा कि निजी स्कुलो में अधिक फीस होने की वजह से गरीब अपने बच्चो की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नही कर पाता था लेकिन शासन की इस पहल से हर गरीब का बच्चा भी अब अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ले पायेगा।