बिलाईगढ़ – क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय जी आज बुनकर सहकारी समिति मर्यादित हथकरघा केंद्र पेण्ड्रावन में औचक निरीक्षण किया। वहां विभाग के अधिकारी रहे नदारद इस दौरान उपस्थित कारीगरों से रूबरू हुए तथा बुनकर सोसायटी के अध्यक्ष श्री टीकाराम देवांगन को बुला कर चर्चा किया तथा किसी भी प्रकार से बुनकरों को परेशानी नहीं करनें तथा बुनकरों के लिए धागा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है , सभी बुनकरों को उपलब्ध कराने निर्देशित किया बस तत्पश्चात् नदारद कर्मचारियों की जानकारी उच्च कार्यालय को दूरभाष के माध्यम से दी ।
उक्त बुनकर हथकरघा संस्थान से सैकड़ों बुनकर परिवारों को रोजगार मिलती है, इस दौरान विधायक के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष ताराचंद देवांगन वरिष्ठ कांग्रेसी रघुनंदन जयसवाल जी उपस्थित रहे।