रायगढ 4 जुलाई 2020। कल हुई दिनदहाड़े लूट व हत्या के आरोपियों को रायगढ पुलिस ने 10 घंटे में ही पकड़ लिया।
ज्ञात हो कि कल शाम आजाद नगर करोड़ीमल इलाके के कीATM में केस डालने जा रहे केस- वेन के ड्राइवर व गार्ड को अज्ञात नकाब पोस लुटेरों ने लूट की नीयत से गोली मार कर हत्या कर दी थी और सारा केस लूट कर फरार हो गए थे। जिसमे वेन ड्राइवर की मौत मौके में ही गई थी व गार्ड घायल हो गया था जिसका की इलाज अभी लोकल हॉस्पिटल में किया जा रहा है।
The murder-cum-loot of 14.5 Lacs from ATM Cash-Van cracked within 10 hours of incidence. Bikers had shot dead driver & injured guard. The two accused caught with cash & weapons. Guidance from @ipskabra sir, local intelligence, nakabandi & CCTVs helped. Kudos to Raigarh Police! pic.twitter.com/biSM286XlQ
हालांकि घटना की सारी फुटेज पास के सीसीटीवी में कैद हो गई । जिसमे बाइक में सवार अज्ञात दो नकाबपोश लुटेरे दिखाई दे रहे है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई थी। जिसके आधार से रायगढ़ पुलिस ने अपराधियों को 10 घंटे के अंदर ही धर दबोचा।